मायनिंग विभाग और खनन माफिया का अनोखा कारनामा, शाम को डम्पर जब्त किया और 7 मिनट छोड़ दिया गया

ग्वालियर. खनन माफिया और मायनिंग विभाग का नया कारनामा सामने आया है। लाखों रूपये के माल और वाहन को राजसात होने से बचाने के लिये थाने में वाहन पकड़ने के बाद 7 मिनट के बाद एक डम्पर की गलत ढंग से रॉयल्टी मान्य कर दी गयी। बल्कि उसे जुर्माना व राजसात होने से बचा लिया गया। सिर्फ 62 हजार रूपये ओवर लोडिंग का जुर्माना भकर वाहन को जाने दिया गया है। यह घटना बिलौआ थाना इलाके की है। यहां पुलिस के पकड़े गये वाहन का मायनिंग विभाग की कार्यवाही के बाद छोड़ गया। थाने में डम्पर को जब्त कराने वाले सहायक खनिज अधिकारी घनश्याम यादव थे। यह पूरा मामला 11 अक्टूबर 2024 शाम का है। इस मामले में कलेक्टर ग्वालियर ने जांच की बात कहीं है। क्या है मामला ग्वालियर में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है। इसमें एक गिट्टी से भरे डंपर को पहले थाना में जब्त करवाने की कार्रवाई के बाद उसकी रॉयल्टी जारी होने की बात सामने आई है। जिस पर पूरे महकमा में हड़कंप मच गया है। बता दें कि 11 अक्टूबर की शाम 4 डंपर गिट्टी से भरे पकड़े गए थे। यह ओवरलोड होने के साथ ही रॉयल्टी नहीं दिखा पाए थे। यह डंपर बिलौआ पुलिस ने पकड़े थे और यह बिलौआ की ल...