Posts

Showing posts with the label ग्वालियर

मायनिंग विभाग और खनन माफिया का अनोखा कारनामा, शाम को डम्पर जब्त किया और 7 मिनट छोड़ दिया गया

Image
  ग्वालियर. खनन माफिया और मायनिंग विभाग का नया कारनामा सामने आया है। लाखों रूपये के माल और वाहन को राजसात होने से बचाने के लिये थाने में वाहन पकड़ने के बाद 7 मिनट के बाद एक डम्पर की गलत ढंग से रॉयल्टी मान्य कर दी गयी। बल्कि उसे जुर्माना व राजसात होने से बचा लिया गया। सिर्फ 62 हजार रूपये ओवर लोडिंग का जुर्माना भकर वाहन को जाने दिया गया है। यह घटना बिलौआ थाना इलाके की है। यहां पुलिस के पकड़े गये वाहन का मायनिंग विभाग की कार्यवाही के बाद छोड़ गया। थाने में डम्पर को जब्त कराने वाले सहायक खनिज अधिकारी घनश्याम यादव थे। यह पूरा मामला 11 अक्टूबर 2024 शाम का है। इस मामले में कलेक्टर ग्वालियर ने जांच की बात कहीं है। क्या है मामला ग्वालियर में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है। इसमें एक गिट्‌टी से भरे डंपर को पहले थाना में जब्त करवाने की कार्रवाई के बाद उसकी रॉयल्टी जारी होने की बात सामने आई है। जिस पर पूरे महकमा में हड़कंप मच गया है। बता दें कि 11 अक्टूबर की शाम 4 डंपर गिट्‌टी से भरे पकड़े गए थे। यह ओवरलोड होने के साथ ही रॉयल्टी नहीं दिखा पाए थे। यह डंपर बिलौआ पुलिस ने पकड़े थे और यह बिलौआ की ल...

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को समाज और पुलिस के बीच संवाद सेतु बनकर कार्य करना होगा: एसपी ग्वालियर

Image
 ग्वालियर  पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत महिला व बालिका सुरक्षा में पुरुषों की भूमिका को लेकर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में नगर रक्षा समिति के सदस्यों के लिये ‘‘जिम्मेदार मर्दानगी‘‘ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान की उपस्थिति में सम्पन्न की गई जिसमें नगर रक्षा समिति के संयोजक उमेश वशिष्ठ, राजेन्द्र सोनी, विजय जैन, डॉ राजकुमार दत्ता एवं कदम जन विकास संस्था से श्रीमती अनुपम साहू सहित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के लगभग 100 सदस्य उपस्थित हुये।  कार्यशाला के प्रारम्भ में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान द्वारा उपस्थित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के संयोजक व सदस्यों को कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत कराया गया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के द्वारा सर्वप्रथम ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों से उनके कार्यकलापों के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आपका आभारी ...
Image
खुशियों की दास्तां ग्वालियर :  इस बार की दीपावली मैंने बड़े स्वाभिमान के साथ मनाई है। चाहे घर की सजावट का सामान खरीदना हो या फिर खुद के लिये कपड़े। इसके लिये मुझे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़े। मेरे खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पहुँचाई गई धनराशि जमा थी, जिससे हमने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया।  यह कहना है ग्वालियर शहर के वार्ड-28 की निवासी श्रीमती अनीता बनर्जी का । अनीता शनिवार को कलेक्ट्रेट में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के उपलक्ष्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुँची थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब इंदौर से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में धनराशि अंतरित की तो अनीता की खुशी देखते ही बनी।  अनीता बनर्जी बताती है कि जबसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है तब से मेरे जीवन में खुशियों ने नई दस्तक दी है। मेरे खाते मे हर माह 1250 रूपये की राशि प्राप्त होने लगी है। यह राशि पाकर मैं अपने परिवार की छोटी-मोटी जरूरतो को पूरा कर पाती हूँ। अनीता बोलीं कि हमारे मुख्य...

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करें – कलेक्टर श्रीमती चौहान

Image
अवैध कॉलोनियाँ विकसित करने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकें। ग्वालियर शहर की सीमा में स्थित अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये इनकी सूची नगर निगम आयुक्त को उपलब्ध कराएँ। साथ ही जिले की नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अवैध कॉलोनियों की सूची विस्तृत जाँच रिपोर्ट सहित कलेक्ट्रेट की कॉलोनी सेल शाखा में 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राजस्व अधिकारियों द्वारा तैयार की गई अवैध कॉलोनियों की प्रारंभिक सूची की समीक्षा के दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी एवं जिले के सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाए।  रविवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जोर देकर कहा कि ग्वालियर शहर की सीमा में स्थित अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के तहत तत्परता से कार्रवाई करें। इस कार्रवाई की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी। इसलिए अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढ़िलाई न हो। उन्होंने कहा जिले के अन...

ग्वालियर को 2025 में मिलेगी 70 इलेक्ट्रिक बसें10,

Image
  ग्वालियर. नगरीय प्रशासन विभाग ने 552 बसों की सप्लाई के लिये केन्द्र को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। ग्वालियर को 50, इन्दौर 150, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर को 100-100, सागर 32 बसें मिलनी थी। विभाग के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार देश में ई बसों का उत्पादन क्षमता सीमित होने की वजह से इतनी बसों के ऑर्डर फायनल नहीं हो पाये।   मध्य प्रदेश को इस साल भी केंद्र सरकार से 552 इलेक्ट्रिक बसों का मिलना मुश्किल लग रहा है। केंद्र सरकार के पास मप्र के अलावा कई अन्य राज्यों की डिमांड एक साथ आने पर बसों की डिलीवरी अटक गई है। दिसंब 2023 में केंद्र ने पीएम ई बस सेवा के तहत 57000 करोड की लागत से मप्र सहित कई राज्यों में 10000 बसें चलाने की घोषणा की थी। 2 साल से चल रही डिलीवरी प्रक्रिया के तहत बसों की डिलीवरी इस वर्ष हो जानी थी लेकिन अब अगले वर्ष ही बसें मिलने की संभावना है। मध्य प्रदेश ने जो प्रस्ताव बनाया था वह पहले वित्त विभाग की आपत्ति पर अटक गया था। केंद्र की शर्त थी कि ई बसों का संचालन करने वाली कंपनी को भूगतान सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को लिखित अंडरटेकिंग देनी होगी। इस पर वित्त विभाग न...
Image
  मुख्यमंत्री डॉ. यादव की थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से हुई सौजन्य मुलाकात भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 30, 2024, 19:48 IST मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से उनके साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी को अंगवस्त्रम और ‘महाकाल मंदिर कॉफी-टेबल बुक' भेंट कर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की कि मूल निवासी होने से जनरल द्विवेदी का प्रदेश से आत्मीय रिश्ता हैं। उल्लेखनीय है कि जनरल द्विवेदी के थलसेना प्रमुख बनने के बाद उनसे मुख्यमंत्री की यह पहली सौजन्य भेंट थी।

जरूरतमंदों को रोजगार देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Image
  ग्वालियर में संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की विकास कार्यों की समीक्षा ग्वालियर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं जे.सी. मिल के श्रमिकों के स्वत्वों का भुगतान होगा सक्षम लोगों को उद्यम स्थापित करने के लिये प्रेरित किया जाए   भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जरूरतमंदों को रोजगार देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए पर्यटन, वन, खनिज, उद्योग व सेवा क्षेत्र सहित सभी सेक्टर को शामिल कर रोजगार देने की कार्ययोजना बनाएँ। कार्ययोजना ऐसी हो जिससे हर सेक्टर से जरूरतमंदों को रोजगार मिले, इसकी जिलेवार तैयारी करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में आयोजित हुई संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा भी बैठक में की। बैठक में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। यहाँ किला सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतें, जलाशय व अकूत वन संपदा उपलब्ध है। इसलिए पर्यटन...