खुशियों की दास्तां ग्वालियर : इस बार की दीपावली मैंने बड़े स्वाभिमान के साथ मनाई है। चाहे घर की सजावट का सामान खरीदना हो या फिर खुद के लिये कपड़े। इसके लिये मुझे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़े। मेरे खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पहुँचाई गई धनराशि जमा थी, जिससे हमने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया। यह कहना है ग्वालियर शहर के वार्ड-28 की निवासी श्रीमती अनीता बनर्जी का । अनीता शनिवार को कलेक्ट्रेट में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के उपलक्ष्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुँची थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब इंदौर से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में धनराशि अंतरित की तो अनीता की खुशी देखते ही बनी। अनीता बनर्जी बताती है कि जबसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है तब से मेरे जीवन में खुशियों ने नई दस्तक दी है। मेरे खाते मे हर माह 1250 रूपये की राशि प्राप्त होने लगी है। यह राशि पाकर मैं अपने परिवार की छोटी-मोटी जरूरतो को पूरा कर पाती हूँ। अनीता बोलीं कि हमारे मुख्य...
Posts
Showing posts with the label madaya pradesh
उपनगर ग्वालियर में प्रगति की यात्रा निरंतर जारी रहेगी - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
- Get link
- X
- Other Apps
शहर के वार्ड 13 की बस्तियों में 3.19 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन ग्वालियर : उपनगर ग्वालियर में प्रगति की यात्रा इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी। आमजन की सुविधा के लिये जहाँ जरूरत होगी, वहाँ विकास कार्य कराए जाएंगे। इसी कड़ी में वार्ड-13 की विभिन्न बस्तियों में 3 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है । यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-13 में विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं। भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सीवर लाइन चौक न हो इसके लिए मैन ट्रंक लाइन डाली जा रही है। साथ ही कहा कि उपनगर ग्वालियर में पार्कों का सौंदर्यीकरण के साथ ही पार्कों में ओपन जिम व बच्चों के लिए झूले व अन्य खेलकूद उपकरण लगाए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सिविल अस्पताल प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल से बेहतर...
आबकारी विभाग की टीम ने3 हजार किलो गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद
- Get link
- X
- Other Apps

ग्वालियर । जिले में अवैध शराब के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन को कड़ाई से रोकने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अवैध मदिरा की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के दल ने शनिवार को मोहनपुर कंजर डेरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 3 हजार किलोग्राम गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख 10 हजार रूप्ए है। इस अवैध कारोबार में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के लिये गए दल में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, विवेक पटसरिया, सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित, पंकज शर्मा, सुनील सिंह,ब्रजेश नागर, प्रदीप हिंडोनिया,दीपक शुक्ला, राधा दांगी, राधा च...
गुण्डें और हिस्ट्रीशीटरों की फाइल तैयार कर उन पर निगरानी रखेंः आईजी सक्सैना
- Get link
- X
- Other Apps

ग्वालियर। जमानत पर जेल से बाहर आये आदतन अपराधियों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति एवं जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर उनकी जमानत निरस्ती करने की कार्रवाई करें। हर्ष फायरिंग को रोकने के साथ ही फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। आदतन अपराधियों की गुण्डा और हिस्ट्रीशीट फाइल तैयार कर जेल से जमानत पर छूटकर आये आरोपियों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखी जाए। यह बात शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने अपराध समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सेना ने कहा कि वह अपने-अपने अनुभाग में ऐसे अपराधियों को चिन्हित करें, जो दीगर जिले से आकर ग्वालियर में अपराध घटित कर रहें हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने जेल से जमानत पर बाहर आये आदतन अपराधी जिनके द्वारा अपराध की पुनरावृति एवं जमानत शर्तों का उल्लंघन किया गया है, उनकी जमानत निरस्ती की कार्यवाही हेतु न्यायालय को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जिले में हो रही फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लग...
शार्ट फिल्म लाईट अंडर शैडोस का टीजर हुआ लांच
- Get link
- X
- Other Apps

ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार को दुर्गा यश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म लाईट अंडर शैडोस का टीजर लांच हो गया। टीजर लांच के मौके पर पूर्व विधायक भाण्डेर घनश्याम पिरोनिया, दुर्गा यश प्रोडक्शन के चेयरमैन और प्रोडयूसर यशपाल सिंह तोमर, को-प्रोडयूसर जनमेजय सिंह और फिल्म के डायरेक्टर राहुल राजौरिया उपस्थित थे। इस मौके पर दुर्गा यश प्रोडक्शन के चेयरमैन यशपाल सिंह तोमर ने कहा कि हमारा मकसद फिल्मों के जरिये कोई संदेश देने का है। इसी क्रम में हमने अपने बैनर तले यह दूसरी फिल्म लाईट अंडर शैडोस का प्रोडक्शन किया है। फिल्म के माध्यम से बुराई को दूर कर अच्छाई का संदेश दिया गया है। पहली फिल्म दो कप चाय का निर्माण भी हमने किसी अच्छे संदेश के साथ किया था। लाईट अंडर शैडोस फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने स्वयं लिखी है। फिल्म के को-प्रोडयूसर जनमेजय सिंह ने बताया कि इस फिल्म से जुड़कर उन्हें काफी प्रशंसा हुई है। जितना प्रयास वह कर सकते थे उन्होंने अपनी तरफ से किया है। आगे वह आने वाली अन्य फिल्मों में और कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। फिल्म डायरेक्टर राहुल राजौरिया ने बताया कि दुर्गा यश प्रो...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद से भेंट की
- Get link
- X
- Other Apps

केरल के राज्यपाल को भेंट किया पुष्प-गुच्छ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मिलने राजभवन पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर श्री कोविंद का स्वागत किया। उन्होंने मध्यप्रदेश पधारे केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मो. खान का भी पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर म.प्र. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस सुरेश कुमार कैत, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।