आबकारी विभाग की टीम ने3 हजार किलो गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद

 

ग्वालियर ।  जिले में अवैध शराब के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन को कड़ाई से रोकने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अवैध मदिरा की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के दल ने शनिवार को मोहनपुर कंजर डेरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। 
सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 3 हजार किलोग्राम गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग  3 लाख 10 हजार रूप्ए है। इस अवैध कारोबार में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के लिये गए दल में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, विवेक पटसरिया, सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित, पंकज शर्मा, सुनील सिंह,ब्रजेश नागर, प्रदीप हिंडोनिया,दीपक शुक्ला, राधा दांगी, राधा चौहान, विनीता कुमारी, प्रियंका जाटव शामिल थे।

Popular posts from this blog

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौहान

भागवत कथा का नारियल देकर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य जी को किया आमंत्रित

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को समाज और पुलिस के बीच संवाद सेतु बनकर कार्य करना होगा: एसपी ग्वालियर