Posts

Showing posts with the label GWALIOR

पुलिस अधिकारियों ने कैफे संचालकों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं को सुना और कैफे देर रात तक न खोलने के दिये निर्देश

Image
ग्वालियर।  - विगत दिनों ग्वालियर शहर के थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में कैफे पर हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) के द्वारा कैफे संचालकों की बैठक ली जाकर उन्हे कैफे संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी तथा कैफे संचालकगण उपस्थित रहें।  बैठक में कैफे संचालकों द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) को कैफे संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में कैफे संचालकों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अलावा कैफे संचालकों को भी हिदायत दी गई कि वह अपने कैफे देर रात तक न खोले। कैफे को रात्रि 11ः30 बजे तक आवश्यक रूप से बंद कर दें और व्यवस्था में सुधार करें तथा कैफे के अन्दर व बाहर सीसीटीव्ही कैमरे आवश्यक रूप से लगवायें। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) द्वारा ...

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में विकास की श्रृंखला जारी रहेगी – मंत्री श्री कुशवाह

Image
ग्वालियर  सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी रहेगी। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री कुशवाह शुक्रवार को शहर के वार्ड-37 के अंतर्गत प्रजापति मोहल्ला लक्ष्मीगंज में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। उन्होंने यहाँ पर लगभग 18 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ का भूमिपूजन कन्याओं के माध्यम से कराया।  मंत्री श्री कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये राज्य शासन से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि सीसी रोड़ से कोई और गली छूटी हो तो उसका स्थान और नाम बताएँ, वहाँ भी सीसी रोड़ की मंजूरी दिलाई जायेगी।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री मुकेश परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यपालन यंत्री श्री एपीएस जादौन समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी व स्थानीय बस्तियों के नागरिक मौजूद थे।

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौहान

Image
  भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा द्वारा नि:शुल्क डिजिटल लायब्रेरी स्थापित की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को इस लायब्रेरी का शुभारंभ किया। साथ ही लायब्रेरी के लिये नवीन व अत्याधुनिक बनाने के लिए एक नए हॉल का भूमिपूजन भी उन्होंने इस अवसर पर किया। लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीतमी चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिये कड़ी मेहनत के साथ-साथ संप्रेषण दक्षता (कम्युनिकेशन स्किल) भी बेहतर होना जरूरी है। इसलिए सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें। साथ ही अपनी बात खुलकर रखने के लिए कम्युनिकेशन स्किल भी बढ़ाएं।  डबरा में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुरू की गई ई-लायब्रेरी में लगभग डेढ़ दर्जन कम्प्यूटर उपलब्ध हैं। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को यहां पर नि:शुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। ई-लायब्रेरी के उदघाटन अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने 7 कम्प्यूटर लायब्रेरी को दान में दिए। यह ई-लायब्रेरी प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेगी।  ई-लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम श्री ...

किसानों की सुविधा के लिए डबरा मंडी में टोकन व्यवस्था लागू होगी

Image
  मंडी प्रबंधन से कहा ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे किसानों को अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े  ग्वालियर-चंबल संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडियों में से एक डबरा मंडी में किसानों की सुविधा के लिये टोकन व्यवस्था लागू होगी, जिससे किसान सुविधाजनक तरीके से अपनी धान की उपज बेच सकेंगे। साथ ही किसानों का श्रम व समय बचेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश एसडीएम डबरा व कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को दिए हैं। उन्होंने कहा ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे किसानों को उपज बेचने के लिये अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े।  कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी डबरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि डबरा मंडी में प्रतिदिन 1500 ट्रॉली उपज की खरीदी की व्यवस्था है। वर्तमान में यहाँ पर धान का सीजन होने की वजह से औसतन दो से ढ़ाई हजार धान की ट्रॉली प्रतिदिन पहुँच रही है। इससे किसानों को अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस समस्या को ध्यान में रखकर यहाँ पर टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। धान खरीदी की व...

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने रात्रिकाल में चौपाल लगाकर कराया समस्याओं का समाधान

Image
चौपाल के बाद लक्ष्मीपुरम में किया रात्रि विश्राम  बरागाँव खदान में नगर निगम के कचरे संग्रहण स्थल पर लगी आग भी बुझवाई  उपनगर ग्वालियर के बरागांव, किशनबाग, जाटवपुरा, तिरुआपुरा, लक्ष्मीपुरम, न्यू किशनबाग व पादरी मोहल्ले के कुछ लोग सो गए थे तो कुछ सोने की तैयारी में थे। इसी बीच उनके दरवाजों पर दस्तक हुई। लोगों ने अपने घर के दरवाजे खोले तो सामने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खड़े नजर आए। मंत्री श्री तोमर ने लोगों से कहा कि आप सबकी समस्याओं व कठिनाईयों के समाधान के लिये हम आपके दरवाजे पर आए हैं। घर-घर दस्तक देकर समस्यायें सुनने के बाद श्री तोमर ने चौपाल लगाकर भी इन बस्तियों की समस्यायें व कठिनाईयों की वस्तुस्थिति जानी और जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार की रात लक्ष्मीपुरम में ही बिताई।  बुधवार की रात ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्र.-1 के अंतर्गत बरा गांव के समीप स्थित नगर निगम के कचरा संग्रहण स्थल में आग लगने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने ध्यान...
Image
खुशियों की दास्तां ग्वालियर :  इस बार की दीपावली मैंने बड़े स्वाभिमान के साथ मनाई है। चाहे घर की सजावट का सामान खरीदना हो या फिर खुद के लिये कपड़े। इसके लिये मुझे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़े। मेरे खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पहुँचाई गई धनराशि जमा थी, जिससे हमने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया।  यह कहना है ग्वालियर शहर के वार्ड-28 की निवासी श्रीमती अनीता बनर्जी का । अनीता शनिवार को कलेक्ट्रेट में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के उपलक्ष्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुँची थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब इंदौर से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में धनराशि अंतरित की तो अनीता की खुशी देखते ही बनी।  अनीता बनर्जी बताती है कि जबसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है तब से मेरे जीवन में खुशियों ने नई दस्तक दी है। मेरे खाते मे हर माह 1250 रूपये की राशि प्राप्त होने लगी है। यह राशि पाकर मैं अपने परिवार की छोटी-मोटी जरूरतो को पूरा कर पाती हूँ। अनीता बोलीं कि हमारे मुख्य...

दीपावली के बाद भी खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के खिलाफ विशेष मुहिम जारी

Image
  विक्की फैक्ट्री तिराहे पर चैकिंग प्वॉइंट लगाकर की गई दुग्ध वाहनों की जाँच :  चलित खाद्य प्रयोगशाला से कराई जांच और राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जाँच कराने नमूने लिए   जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये चलाई जा रही मुहिम दीपावली त्यौहार के बाद भी उसी गति से जारी है। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने विक्की फैक्ट्री तिराहा पर चैकिंग प्वॉइंट लगाकर दूध व दूध से बने पदार्थों का परिवहन कर रहे वाहनों की चैकिंग की। साथ ही चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से दूध की गुणवत्ता, फैट्स व एस एन एफ मानकों की बारीकी से जाँच कराई।  विक्की फैक्ट्री तिराहे पर लगाए गए चैकिंग प्वॉइंट से गुजर रहे दुग्ध वाहन जाँच के लिये रोके गए। जाँच के दौरान पुष्पेंन्द्र बघेल निवासी खेरवाया, शिवसिंह लोधी निवासी ग्राम बस्तरी, विनोद भान निवासी सिकरौदा, योगेश बघेल निवासी ग्राम रूबर एवं धर्मवीर यादव निवासी बस्तरी के दुग्ध वाहन का दूध एस एन एफ मानक के अनुरूप न पाए जाने पर दूध के नमूने लिए गए। इन नमूनों को जाँच के लिये खाद्य सुरक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में भेजा जायेगा।...

उपनगर ग्वालियर में प्रगति की यात्रा निरंतर जारी रहेगी - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

  शहर के वार्ड 13 की बस्तियों में 3.19 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन ग्वालियर :  उपनगर ग्वालियर में प्रगति की यात्रा इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी। आमजन की सुविधा के लिये जहाँ जरूरत होगी, वहाँ विकास कार्य कराए जाएंगे। इसी कड़ी में वार्ड-13 की विभिन्न बस्तियों में 3 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है । यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-13 में विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं। भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सीवर लाइन चौक न हो इसके लिए मैन ट्रंक लाइन डाली जा रही है। साथ ही कहा कि उपनगर ग्वालियर में पार्कों का सौंदर्यीकरण के साथ ही पार्कों में ओपन जिम व बच्चों के लिए झूले व अन्य खेलकूद उपकरण लगाए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सिविल अस्पताल प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल से बेहतर...

डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 51 लाख रुपये, 12 आरोपी पकड़ाए, अब पीड़िता ने किया समझौता; कहा- वापस मिल गए पैसे

Image
ग्वालियर।   डिजिटल अरेस्ट के मामले में ग्वालियर की पीड़िता 71 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक आशा भटनागर ने ठगों के साथ समझौता कर लिया और इस आधार पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने हाल ही में उस मामले की एफआईआर निरस्त कर दी। महिला ने कोर्ट में कह दिया कि ठगों ने उनका पैसा वापस कर दिया है, इसलिए समझौता करना चाहती हैं। स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हृदय की बीमारी है और बार-बार कोर्ट नहीं आ सकतीं। पीड़िता के समझौता करने के बाद कोर्ट की ओर से एफआईआर निरस्त होने से आरोपितों पर लगे आरोप खत्म हो गए हैं। हालांकि ऐसे अपराध को 'समाज के विरुद्ध अपराध' की श्रेणी में रखा जाता है। संगीन मामलों में नहीं होती समझौ ते की गुंजाइश उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 14 मार्च को डिजिटल अरेस्ट कर आशा भटनागर से ठगों ने 51 लाख रुपये अपने दो खातों में ट्रांसफर करा लिए थे। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपित बनाया था। विधि विशेषज्ञों के अनुसार, कोर्ट में आने वाले कई मामले ऐसे होते हैं, जिन्हें दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर खत्म कर दिया जाता है, लेकिन कई ऐसे संगीन और समाज के...

आबकारी विभाग की टीम ने3 हजार किलो गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद

Image
  ग्वालियर  ।   जिले में अवैध शराब के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन को कड़ाई से रोकने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अवैध मदिरा की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के दल ने शनिवार को मोहनपुर कंजर डेरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की।  सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 3 हजार किलोग्राम गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग  3 लाख 10 हजार रूप्ए है। इस अवैध कारोबार में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम लगातार जारी रहेगी।  कार्रवाई के लिये गए दल में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, विवेक पटसरिया, सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित, पंकज शर्मा, सुनील सिंह,ब्रजेश नागर, प्रदीप हिंडोनिया,दीपक शुक्ला, राधा दांगी, राधा च...

गुण्डें और हिस्ट्रीशीटरों की फाइल तैयार कर उन पर निगरानी रखेंः आईजी सक्सैना

Image
  ग्वालियर। जमानत पर जेल से बाहर आये आदतन अपराधियों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति एवं जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर उनकी जमानत निरस्ती करने की कार्रवाई करें। हर्ष फायरिंग को रोकने के साथ ही फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। आदतन अपराधियों की गुण्डा और हिस्ट्रीशीट फाइल तैयार कर जेल से जमानत पर छूटकर आये आरोपियों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखी जाए। यह बात शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने अपराध समीक्षा बैठक में कहीं।   बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सेना ने कहा कि वह अपने-अपने अनुभाग में ऐसे अपराधियों को चिन्हित करें, जो दीगर जिले से आकर ग्वालियर में अपराध घटित कर रहें हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने जेल से जमानत पर बाहर आये आदतन अपराधी जिनके द्वारा अपराध की पुनरावृति एवं जमानत शर्तों का उल्लंघन किया गया है, उनकी जमानत निरस्ती की कार्यवाही हेतु न्यायालय को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जिले में हो रही फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लग...

शार्ट फिल्म लाईट अंडर शैडोस का टीजर हुआ लांच

Image
  ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार को दुर्गा यश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म लाईट अंडर शैडोस का टीजर लांच हो गया। टीजर लांच के मौके पर पूर्व विधायक भाण्डेर घनश्याम पिरोनिया, दुर्गा यश प्रोडक्शन के चेयरमैन और प्रोडयूसर यशपाल सिंह तोमर, को-प्रोडयूसर जनमेजय सिंह और फिल्म के डायरेक्टर राहुल राजौरिया उपस्थित थे।  इस मौके पर दुर्गा यश प्रोडक्शन के चेयरमैन यशपाल सिंह तोमर ने कहा कि हमारा मकसद फिल्मों के जरिये कोई संदेश देने का है। इसी क्रम में हमने अपने बैनर तले यह दूसरी फिल्म लाईट अंडर शैडोस का प्रोडक्शन किया है। फिल्म के माध्यम से बुराई को दूर कर अच्छाई का संदेश दिया गया है। पहली फिल्म दो कप चाय का निर्माण भी हमने किसी अच्छे संदेश के साथ किया था। लाईट अंडर शैडोस फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने स्वयं लिखी है। फिल्म के को-प्रोडयूसर जनमेजय सिंह ने बताया कि इस फिल्म से जुड़कर उन्हें काफी प्रशंसा हुई है। जितना प्रयास वह कर सकते थे उन्होंने अपनी तरफ से किया है। आगे वह आने वाली अन्य फिल्मों में और कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। फिल्म डायरेक्टर राहुल राजौरिया ने बताया कि दुर्गा यश प्रो...

इंदौर की शान नेहरू स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा: मुख्यमंत्री चौहान

Image
  इंदौर में बनेगा अहिल्या लोक  दुष्टों का दमन और सज्जनों का उद्धार राजधर्म -अपराधियों पर होगी कड़ी कार्यवाही  मध्यप्रदेश देश का दिल और इंदौर है मध्यप्रदेश की धड़कन  लोकमाता अहिल्या बाई के जन्म-दिवस पर उत्साह और उल्लास से मना इन्दौर का गौरव दिवस प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान के सुमधुर गीतों की हुई प्रस्तुतियाँ विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को दिया गया इंदौर गौरव सम्मान मुख्यमंत्री चौहान इंदौर के गौरव दिवस में शामिल हुए       भोपाल :  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का दिल और इंदौर मध्यप्रदेश की धड़कन है। इंदौर का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंदौर के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रखी जा रही है। यहाँ तेजी से हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर सोलर सिटी बने, इस दिशा में सभी मिल कर प्रयास करें। उन्होंने सोलर सिटी बनाये जाने के लिये नागरिकों को संकल्प भी दिलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में अहिल्या लोक भी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में इंदौर गौरव दिवस में शामिल...