पुलिस अधिकारियों ने कैफे संचालकों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं को सुना और कैफे देर रात तक न खोलने के दिये निर्देश



ग्वालियर।  - विगत दिनों ग्वालियर शहर के थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में कैफे पर हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) के द्वारा कैफे संचालकों की बैठक ली जाकर उन्हे कैफे संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी तथा कैफे संचालकगण उपस्थित रहें। 

बैठक में कैफे संचालकों द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) को कैफे संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में कैफे संचालकों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अलावा कैफे संचालकों को भी हिदायत दी गई कि वह अपने कैफे देर रात तक न खोले। कैफे को रात्रि 11ः30 बजे तक आवश्यक रूप से बंद कर दें और व्यवस्था में सुधार करें तथा कैफे के अन्दर व बाहर सीसीटीव्ही कैमरे आवश्यक रूप से लगवायें। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) द्वारा कैफे संचालकों को इस बात की भी हिदायत दी गई कि कैफे की आड़ में गलत काम नही होना चाहिए। बैठक में उन्होने कहा कि नियमानुसार व विधिसंगत किये जा रहे काम में ग्वालियर पुलिस आप लोगों के सहयोग के लिये सदैव तैयार है।

Popular posts from this blog

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौहान

भागवत कथा का नारियल देकर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य जी को किया आमंत्रित

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को समाज और पुलिस के बीच संवाद सेतु बनकर कार्य करना होगा: एसपी ग्वालियर