डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 51 लाख रुपये, 12 आरोपी पकड़ाए, अब पीड़िता ने किया समझौता; कहा- वापस मिल गए पैसे

ग्वालियर। डिजिटल अरेस्ट के मामले में ग्वालियर की पीड़िता 71 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक आशा भटनागर ने ठगों के साथ समझौता कर लिया और इस आधार पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने हाल ही में उस मामले की एफआईआर निरस्त कर दी। महिला ने कोर्ट में कह दिया कि ठगों ने उनका पैसा वापस कर दिया है, इसलिए समझौता करना चाहती हैं।

स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हृदय की बीमारी है और बार-बार कोर्ट नहीं आ सकतीं। पीड़िता के समझौता करने के बाद कोर्ट की ओर से एफआईआर निरस्त होने से आरोपितों पर लगे आरोप खत्म हो गए हैं। हालांकि ऐसे अपराध को 'समाज के विरुद्ध अपराध' की श्रेणी में रखा जाता है।

संगीन मामलों में नहीं होती समझौ

ते की गुंजाइश

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 14 मार्च को डिजिटल अरेस्ट कर आशा भटनागर से ठगों ने 51 लाख रुपये अपने दो खातों में ट्रांसफर करा लिए थे। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपित बनाया था। विधि विशेषज्ञों के अनुसार, कोर्ट में आने वाले कई मामले ऐसे होते हैं, जिन्हें दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर खत्म कर दिया जाता है, लेकिन कई ऐसे संगीन और समाज के विरुद्ध अपराध होते हैं, जिनमें समझौते की गुंजाइश नहीं होती है।

Popular posts from this blog

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौहान

भागवत कथा का नारियल देकर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य जी को किया आमंत्रित

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को समाज और पुलिस के बीच संवाद सेतु बनकर कार्य करना होगा: एसपी ग्वालियर