Posts

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौहान

Image
  भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा द्वारा नि:शुल्क डिजिटल लायब्रेरी स्थापित की गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को इस लायब्रेरी का शुभारंभ किया। साथ ही लायब्रेरी के लिये नवीन व अत्याधुनिक बनाने के लिए एक नए हॉल का भूमिपूजन भी उन्होंने इस अवसर पर किया। लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीतमी चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिये कड़ी मेहनत के साथ-साथ संप्रेषण दक्षता (कम्युनिकेशन स्किल) भी बेहतर होना जरूरी है। इसलिए सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें। साथ ही अपनी बात खुलकर रखने के लिए कम्युनिकेशन स्किल भी बढ़ाएं।  डबरा में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुरू की गई ई-लायब्रेरी में लगभग डेढ़ दर्जन कम्प्यूटर उपलब्ध हैं। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को यहां पर नि:शुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। ई-लायब्रेरी के उदघाटन अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने 7 कम्प्यूटर लायब्रेरी को दान में दिए। यह ई-लायब्रेरी प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेगी।  ई-लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम श्री ...

किसानों की सुविधा के लिए डबरा मंडी में टोकन व्यवस्था लागू होगी

Image
  मंडी प्रबंधन से कहा ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे किसानों को अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े  ग्वालियर-चंबल संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडियों में से एक डबरा मंडी में किसानों की सुविधा के लिये टोकन व्यवस्था लागू होगी, जिससे किसान सुविधाजनक तरीके से अपनी धान की उपज बेच सकेंगे। साथ ही किसानों का श्रम व समय बचेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश एसडीएम डबरा व कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को दिए हैं। उन्होंने कहा ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे किसानों को उपज बेचने के लिये अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े।  कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी डबरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि डबरा मंडी में प्रतिदिन 1500 ट्रॉली उपज की खरीदी की व्यवस्था है। वर्तमान में यहाँ पर धान का सीजन होने की वजह से औसतन दो से ढ़ाई हजार धान की ट्रॉली प्रतिदिन पहुँच रही है। इससे किसानों को अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस समस्या को ध्यान में रखकर यहाँ पर टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। धान खरीदी की व...

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने रात्रिकाल में चौपाल लगाकर कराया समस्याओं का समाधान

Image
चौपाल के बाद लक्ष्मीपुरम में किया रात्रि विश्राम  बरागाँव खदान में नगर निगम के कचरे संग्रहण स्थल पर लगी आग भी बुझवाई  उपनगर ग्वालियर के बरागांव, किशनबाग, जाटवपुरा, तिरुआपुरा, लक्ष्मीपुरम, न्यू किशनबाग व पादरी मोहल्ले के कुछ लोग सो गए थे तो कुछ सोने की तैयारी में थे। इसी बीच उनके दरवाजों पर दस्तक हुई। लोगों ने अपने घर के दरवाजे खोले तो सामने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खड़े नजर आए। मंत्री श्री तोमर ने लोगों से कहा कि आप सबकी समस्याओं व कठिनाईयों के समाधान के लिये हम आपके दरवाजे पर आए हैं। घर-घर दस्तक देकर समस्यायें सुनने के बाद श्री तोमर ने चौपाल लगाकर भी इन बस्तियों की समस्यायें व कठिनाईयों की वस्तुस्थिति जानी और जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार की रात लक्ष्मीपुरम में ही बिताई।  बुधवार की रात ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्र.-1 के अंतर्गत बरा गांव के समीप स्थित नगर निगम के कचरा संग्रहण स्थल में आग लगने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने ध्यान...

जिले के 10 सहरिया बहुल गांवों में उपचार के लिए पहुचेंगी मोबाइल मेडीकल यूनिट

Image
  जिले के सहरिया जनजाति बहुल 10 ग्रामों में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपचार के लिए पहुंचेगी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे धरती आबा अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इन मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन किया जा रहा है । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इन मेडीकल यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक सहरिया परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले के जिन 10 ग्रामों में यह मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचेगी, उनमें विकासखंड घाटीगांव के 7 , डबरा के 2 एवं भितरवार का एक ग्राम शामिल है। 

भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Image
  शहर को झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के तहत नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गईं। नगर निगम ने भोपाल जिले की झुग्गियों का चिन्हांकन करने और सर्वेक्षण कार्य के लिए जिले को 9 कलस्टरों में विभाजित करने की योजना बनाई है। प्रथम चरण में वल्लभ भवन के आसपास की झुग्गियों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। इन झुग्गियों के निवासियों को पीपीपी मॉडल के तहत पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही सुराज अभियान और रिडेंसीफिकेशन नीति के तहत आवासीय परियोजनाओं में मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और प्राइम डेवलेपमेंट कार्य भी किए जाएंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में निर्माण कार्य की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाये। इसके लिए डीपीआर, डिजाइन, प्लानिंग पॉलिसी, एस्टीमेट और टेंडर की शर्ते एवं सभी तैयारियां एक सप्ताह के भीतर पूरी की जाएंगी। झुग्गियों के चिन्हांकन और सर्वेक्षण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया गया है। कल...
Image
खुशियों की दास्तां ग्वालियर :  इस बार की दीपावली मैंने बड़े स्वाभिमान के साथ मनाई है। चाहे घर की सजावट का सामान खरीदना हो या फिर खुद के लिये कपड़े। इसके लिये मुझे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़े। मेरे खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पहुँचाई गई धनराशि जमा थी, जिससे हमने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया।  यह कहना है ग्वालियर शहर के वार्ड-28 की निवासी श्रीमती अनीता बनर्जी का । अनीता शनिवार को कलेक्ट्रेट में लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के उपलक्ष्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुँची थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब इंदौर से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में धनराशि अंतरित की तो अनीता की खुशी देखते ही बनी।  अनीता बनर्जी बताती है कि जबसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू हुई है तब से मेरे जीवन में खुशियों ने नई दस्तक दी है। मेरे खाते मे हर माह 1250 रूपये की राशि प्राप्त होने लगी है। यह राशि पाकर मैं अपने परिवार की छोटी-मोटी जरूरतो को पूरा कर पाती हूँ। अनीता बोलीं कि हमारे मुख्य...

कक्षा-6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे

बैगलेस-डे में विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का बढ़ाया जायेगा कौशल भोपाल :  प्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे के दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है। इस दिन बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियाँ की जायेंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में यह प्रावधान रखा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें, इसके लिये कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल के बच्चों के लिये प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते-विहीन दिवस का आयोजन हो। इन दिवसों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाये। बैगलेस-डे के लिये शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को चर्चा कर गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने के लिये भी कहा गया है। गतिविधियों की जानकारी “एचडी जिओ टैगी फोटोग्रॉफ’’ राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल आईडी rsk.curriculum@gmail.co...