डबरा कृषि मंडी में हो रही है प्रतिदिन लाखों रुपए की मंडी शुल्क की चोरी

  ग्वालियर! डबरा कृषि उपज मंडी समिति में सहायक लेखापाल देवेंद्र श्रीवास्तव की काली करतूत को प्रशासन क्यों नजर अंदाज कर रहा है यह सवाल किसानो और व्यापारियों को परेशान किए हुए हैं,लगातार देश के सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले अखबार, सोशल मीडिया, सहित स्थानीय समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियम विरुद्ध कच्ची पर्चीयो पर व्यापार करके प्रतिदिन मंडी समिति को लाखों रुपए का नुकसान पहुचाये जाने के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से डबरा मंडी के भार साधक अधिकारी से लेकर कलेक्टर,संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड और प्रबंध संचालक भोपाल तक या खबरें पहुंचने के बाद भी श्री श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई न होना प्रशासन की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह   लगता है सहायक लेखापाल देवेंद्र इस समय प्रतिदिन कृषि उपज मंडी समिति डबरा को लाखों रुपए प्रतिदिन का चूना लगा रहा है और कच्ची पर्चीयो पर माल बिकवाली हो रही है क्या प्रशासन कुंभकरण नींद से जागेगा,

Popular posts from this blog

सफलता के लिए पढ़ाई के साथ कम्युनिकेशन स्किल भी जरूरी – कलेक्टर श्रीमती चौहान

भागवत कथा का नारियल देकर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य जी को किया आमंत्रित

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में विकास की श्रृंखला जारी रहेगी – मंत्री श्री कुशवाह